नीलांजलि आयुर्वेदा का एक मात्र उद्देश्य हर धर्म, जाति, भाषा, संस्कृति के व्यक्तियों को बिना
किसी पक्षपात के स्वास्थ्य के बारे में आयुर्वेदानुसार सही सलाह व जानकारी प्रदान करना है।
नीलांजलि आयुर्वेदा संसार के हर प्राणि मात्र को उसके नैसर्गिक वातावरण में जीने की
हिमायत करता है और उनका प्राकृतिक जीवन अक्षुण्ण रखने का प्रयास करता रहेगा।
समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार है और एक स्वस्थ परिवार से ही स्वस्थ देश का निर्माण होता है।
आज के बच्चे कल देश के निर्माण में स्वस्थ तन व मन से सहयोग करे पाएं क्योंकि बच्चे ही
हमारी व हमारे देश की सच्ची सम्पति व धरोहर है, इसके लिए नीलांजलि आयुर्वेदा सदैव सतत्
प्रयास करता रहेगा।
नीलांजलि आयुर्वेदा